scorecardresearch

Fact Check: क्या पुलिसवाले ने पैसे के लिए की पानी पूरी वाले की पिटाई ? जानें सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिस वाले को एक पानी पुरी वाले के साथ अभद्रता करते हुए देखा जा रहा है. यहां पीड़ित शख्स को धर्म विशेष से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. साथ ही भारत में अल्पसंख्यकों के अत्याचार का दावा किया जा रहा है. लेकिन आखिर इस वीडियो का सच क्या है. और क्या वाकई पुलिसवाले ने शोषण किया है. तो इस वीडियो की सच्चाई आपको बताएं. उससे पहले जरा ये रिपोर्ट देखिए. जिसमें आपको ये पता चले कि आखिर सोशल मीडिया पर वायरल क्या हो रहा है.

A video is going viral on social media. In which a policeman is seen misbehaving with a pani puri seller. Here the victim is being told to be associated with a particular religion. Along with this, the atrocities of minorities are being claimed in India.