scorecardresearch

Fact Check: क्या होली के मौके पर Nigeria में 108 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म? जानें पूरा सच

कुछ दिनों पहले, मलेशिया में 6500 चीनी नागरिकों के धर्मांतरण करके हिंदू बनने की भ्रामक खबर ने सोशल मीडिया पर खूब शोर मचाया था. इसके बाद, फिर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि अफ्रीकी देश नाइजीरिया में होली के मौके पर 108 लोगों ने हिंदू धर्म को अपना लिया है. इस तस्वीर में कुछ लोग धार्मिक वस्त्र पहने हुए और हाथ जोड़े खड़े दिखाई दे रहे हैं. जानिए सच.

A picture is going viral on social media, sharing which some people are claiming that 108 people have converted to Hinduism in the African country of Nigeria. Watch this report to know the truth.