फैक्ट चेक में आज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दो बड़ी खबरों की पड़ताल की गई। पहली खबर बिहार से जुड़ी है, जहां टूटी कुर्सियों की एक तस्वीर को हाल की NDA रैली का बताकर साझा किया जा रहा है और दूसरी खबर एक वीडियो से जुड़ी है जिसमें अफ्रीका में विशालकाय ओलों से तबाही का दावा किया जा रहा है। एक फेसबुक यूज़र ने तस्वीर के साथ लिखा, 'बिहार चुनाव के रुझान तो आ गए हैं, मगर चुनाव आयोग के आशीर्वाद से नतीजा कुछ और ही आएगा.