scorecardresearch

Fact Check: चुनाव जीतने के बाद T Raja Singh ने दिया आपत्तिजनक भाषण, जानिए वीडियो का पूरा सच

तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में टी राजा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि राजा सिंह ने ये भाषण चुनाव जीतने के बाद दिया है. क्या है वायरल वीडियो का सच, इस रिपोर्ट में देखिए.

A video of BJP MLA T Raja Singh, who scored a hat-trick of victory from Telangana's Goshamahal assembly seat, is going viral on social media with multiple claims. Watch this report to know the truth.