scorecardresearch

Fact Check: पानी की तेज धार में कार के बहने से एक पत्रकार की हुई मौत ? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

भारत के कई राज्‍य इन दिनों बाढ़ और बारिश का प्रकोप झेल रहे हैं. इनमें कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, गुजरात, राजस्‍थान और असम शामिल हैं. इनसे जुड़े कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक जीप बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बह जाती है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो तेलंगाना का है और इस घटना में एक पत्रकार की मौत हो गई....लेकिन जब फैक्ट चेक टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए इस रिपोर्ट में....

A video is going viral. In which a jeep gets washed away in the strong current of flood water. It is being claimed that this video is from Telangana and a journalist died in this incident. Watch the video to know more.