scorecardresearch

Fact Check: चीन ने दुनिया की पहली कृत्रिम महिला बनाई, जानें क्या है प्लाटिक की महिला का सच?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि चीन ने दुनिया की पहली प्लास्टिक से बनी आर्टिफिशियल वुमन यानी कृत्रिम महिला बना ली है. इतना ही नहीं आर्टिफिशियल वुमन का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये आर्टिफिशियल वुमन आम इंसानों की तरह कोई भी काम कर सकती है, कोई भी भाषा बोल सकती है. लेकिन प्लास्टिक की महिला का सच जानने के लिए हमने इसका फैक्ट चेक किया. सच्चाई क्या है, आइए देखते हैं.

A video is being shared on social media with the claim that China has made the world's first artificial woman made of plastic. The video of Artificial Woman is also being shared. Watch the video to know more.