scorecardresearch

Fact Check: क्या अमित शाह ने नायडू को डीके शिवकुमार के पास भेजा? जानिए वायरल दावे का सच

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो का फैक्ट चेक किया गया है. पहला वीडियो कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात का है. दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने नायडू को शिवकुमार को अपने खेमे में लाने के लिए भेजा है. पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो दिसंबर 2023 का है जब दोनों नेताओं की बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अचानक मुलाकात हुई थी. दूसरा वीडियो बाइक स्टंट का है जिसे दिल्ली का बताया जा रहा है. जांच में पता चला कि यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का है और सड़क का नाम सीवीडी रूट 47 है.