गुड न्यूज़ टुडे की एंकर नवजोत रंधावा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो भ्रामक वीडियो का सच सामने रखा है। पहले वीडियो में दावा किया गया कि बांग्लादेश में एक साधु को पीटा जा रहा है, लेकिन पड़ताल में यह पंजाब के टांडा रेलवे स्टेशन की घटना निकली, जहां बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक व्यक्ति की पिटाई की थी। रंधावा ने बताया, 'वायरल किया जा रहा दावा फर्जी साबित हुआ, इसका बांग्लादेश से कोई लेना-देना नहीं है।' दूसरा वीडियो ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के नाम पर वायरल था, जो वास्तव में नवंबर 2025 में ग्रीस के एक रैप कंसर्ट के बाद हुई हिंसा का है। फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ग्रीस के थेसालोनिकी में उपद्रवियों ने मोलोटोव कॉकटेल फेंके थे, जिसे गलत तरीके से ईरान की क्रांति बताकर शेयर किया गया।