scorecardresearch

Fact Check: क्या सावन में मटन पार्टी आयोजित करने पर पीएम मोदी ने की ललन सिंह की आलोचना? देखिए वायरल वीडियो की सच्चाई

पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे सावन में नॉन-वेज खाने की निंदा कर रहे हैं। इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी से जोड़कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने उन्हें फटकारा है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि पीएम मोदी का यह बयान अप्रैल 2024 का है, जो उन्होंने तेजस्वी यादव के मछली खाने और लालू यादव के राहुल गांधी को मटन खिलाने पर दिया था। ललन सिंह की तस्वीर भी मई 2023 की है। पीएम मोदी ने कहा था, 'सावन के महीने में मटन बनाने का मौज ले रहे हैं। लेकिन जब वायरल दावे का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट देखिए.