गुड न्यूज़ टुडे के 'फैक्ट चेक' शो में एंकर गीतिका पंत ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई भ्रामक दावों की सच्चाई को उजागर किया है. शो में इस दावे की पड़ताल की गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 'मनुस्मृति' भेंट की, जो जांच में झूठा निकला; असल में पीएम मोदी ने 'श्रीमद्भगवद्गीता' का रूसी संस्करण उपहार में दिया था. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में मछली विक्रेताओं को धमकाने वाला वायरल वीडियो वास्तव में दिल्ली के गोकुलपुरी का पाया गया. सियालदह स्टेशन पर भारी भीड़ के वीडियो को रोहिंग्याओं के पलायन से जोड़कर गलत तरीके से पेश किया जा रहा था, जबकि सच्चाई ट्रेन में हुई देरी थी. फैक्ट चेक टीम ने एआई-जनरेटेड वीडियो का भी खुलासा किया, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी को हनुमान आरती करते दिखाया गया, जो पूरी तरह से फर्जी था.