सोशल मीडिया पर कांग्रेस की महासचिव सांसद प्रियंका गांधी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि वक्फ बिल के विरोध में उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो इसी मिलते-जुलते दावे के साथ लगातार शेयर किया जा रहा है. वीडियो कब की है. कहां की है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में वायरल वीडियो का सच और झूठ जानना जरूरी हो गया था.