सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रेलवे कुली की लाल ड्रेस में एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी उस कुली वाली ड्रेस में सीरियल नम्बर 420 वाला बैज पहने हुए हैं. दरअसल, भारतीय दंड संहिता की धारा 420 धोखा देने, बेईमानी करने या झांसा देकर किसी की संपत्ति हड़पने पर लगाई जाती है. इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को 420 कहते हुए उनका माखौल उड़ाया जा रहा है। वायरल तस्वीर की सच्चाई क्या है देखिए इस रिपोर्ट में.
A picture of Congress leader Rahul Gandhi in the red dress of a railway porter is going viral on social media. In the viral picture it is being claimed that Rahul Gandhi is wearing a badge with serial number 420 in that coolie dress.