ट्रंप सरकार ताकत के दम पर या कीमत देकर ग्रीनलैंड हासिल करने पर अड़ी है. डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बार-बार इंकार करने के बावजूद ट्रंप अपनी मांग दोहराते रहे हैं...इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है...जिसमें डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन और संसद सदस्यों को किसी बात पर हंसते हुए देखा जा रहा है..कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए ये दावा कर रहे हैं कि डेनमार्क के संसद में ट्रंप के ग्रीनलैंड खरीदने के बयान पर जमकर ठहाके लगे...वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट देखिए।