सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो चौंकाने वाले वीडियो का सच 'फैक्ट चेक' रिपोर्ट में सामने आया है। पहले वीडियो में पुलिस को कुछ लोगों की पिटाई करते हुए दिखाया गया है और दावा किया गया है कि यह उत्तर प्रदेश की घटना है जहाँ सीएम योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए गए थे। हालांकि, पड़ताल में यह वीडियो 2018 का राजस्थान के हनुमानगढ़ का साबित हुआ, जहाँ तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे के विरोध के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.