scorecardresearch

Fact Check: क्या Virat Kohli एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लेते हैं 11.45 करोड़ रुपए ? जानिए सच

वैसे तो भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. अपनी फिटनेस से लेकर अपने खेल तक के लिए विराट चर्चित हैं. इन दिनों भी विराट के नाम की चर्चा ज़ोर शोर से हो रही है. हालांकि इस बार इस चर्चा की वजह उनकी बैटिंग या फिटनेस नहीं बल्कि सोशल मीडिया से होने वाली उनकी कमाई है. दरअसल, रिपोर्ट्स के हवाले से खबरें सामने आई हैं कि विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपये लेते हैं.

By the way, Indian cricket star Virat Kohli is always in the headlines. From his fitness to his sports, Virat is famous. Even these days Virat's name is being discussed loudly. However, this time the reason for this discussion is not his batting or fitness but his earnings from social media.