सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो महिलाओं को महिला पुलिसकर्मी थप्पड़ मार रही है. इसे शेयर करते हुए ये कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने हालिया विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटरों को कुछ इस अंदाज में सबक सिखाया. लेकिन जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो क्या सच और झूठ सामने आया, इस रिपोर्ट में देखिए.
A video is going viral on social media showing a female police slapping two women. While sharing this, it is being said that Madhya Pradesh Police taught a lesson to the fake voters in the recent assembly elections.