उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारी और बरेली के सेमेखेड़ा चीनी मिल की जीएम ज्योति मौर्य इन दिनों सुर्खियों में हैं. सुर्खियों की वजह बना है उनका पारिवारिक विवाद. जिसमें उनके पति आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य पर धोखा देने के आरोप लगाए हैं. साथ ही ज्योति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. खबरों के मुताबिक इसे लेकर उन्होंने सरकार को सबूत भी सौंपे हैं. हालांकि ज्योति इन आरोपों को बेबुनियाद बता चुकी हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक दावा. जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार ने ज्योति मौर्य पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है.
Jyoti Maurya, a PCS officer in Uttar Pradesh and GM of Semkheda Sugar Mill in Bareilly, is in headlines these days. His family dispute has become the reason for the headlines. In which her husband Alok Maurya has accused wife Jyoti Maurya of cheating. Along with this, Jyoti has been accused of corruption.