सोशल मीडिया पर एक गुरुकुल की तस्वीर शेयर हो रही है. और इस तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि भारतीय अपनी जिस संस्कृति को भूलते जा रहे हैं उसे विदेशों में अपनाया जा रहा है. दावा है कि ये तस्वीर जर्मनी की है. अब इस दावे में कितना सच है हमने इसकी पूरी पड़ताल की है.देखिये हमारी इस रिपोर्ट में.क्या है वायरल तस्वीर का पूरा सच
A picture of a Gurukul is being shared on social media. It is claimed that this picture is from Germany. Watch the video to know more.