scorecardresearch

Fact Check: विमान से गिरते यात्री का वीडियो असली है या AI का कमाल? देखिए वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि हवाई जहाज से उतरते समय अचानक Airstairs पीछे हो गया जिसकी वजह से पैसेंजर प्लेन से जमीन पर गिर गया. यूजर्स इस clip को धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं. वीडियो और इसके दावे की सच्चाई क्या है इसकी भी पड़ताल करेंगे . लेकिन पहले नजर डालते हैं वायरल हो रहे इस पोस्ट पर.