भारत में इन दिनों आपने जाति जनगणना का शोर खूब सुना होगा. इसके अलावा वैसे भी जाति को लेकर सियासी किस्से भी खूब सुने होंगे. हालांकि आधुनिक दौर का युवा जाति से जुड़े मिथक तोड़ रहा है. इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जाति व्यवस्था का हवाला देकर भेदभाव का दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सवर्ण जातियों का भेदभाव भारत की आज भी सच्चाई है. जानिए इस वीडियो का पूरा सच.
A video is being shared online alleging caste-based discrimination. Watch this report to know the truth.