महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक इनदिनों काफी सुर्खियों में है.एनसीबी और बीजेपी को लेकर हमलावर हैं.आए दिन वो खुलासे कर रहे हैं, अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि नवाब मलिक कभी कबाड़ी वाले थे. अब इस दावे में कितना है दम आइए करते हैं पड़ताल. देखें फैक्ट चेक.
Nawab Malik, a minister in the Maharashtra government, is in a lot of headlines these days. He is making revelations every day, now a picture is going viral on social media. Through which it is being claimed that Nawab Malik was once a scrap dealer. Watch Fact Check.