सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में धमाके के बीच लोगों को भागते हुए दिखाया गया है, जिसे भारत की कार्रवाई बताया जा रहा है. फैक्ट चेक में यह वीडियो गाजा का पुराना वीडियो निकला. एक अन्य वायरल वीडियो में दावा किया गया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना का हथियार डिपो उड़ा दिया. जांच में यह वीडियो भी 2022 का सियालकोट का निकला, जहां शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. गुड न्यूज़ टुडे की फैक्ट चेक टीम ने इन दावों की पड़ताल की और सच सामने लाया.