पबजी के जरिए प्रेम होने के बाद पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत पहुंची सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में हैं. इन सबके बीच सीमा से जुड़े नए-नए दावे भी सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं. कोई सीमा को जासूस बता रहा है तो कोई उसके मुस्लिम होने पर शक जाहिर कर रहा है. सीमा से जुड़ा एक ऐसा ही दावा और है कि वो असल में सीमा नहीं, बल्कि पाकिस्तान आर्मी की मेजर सामिया रहमान हैं और एक खास मकसद से भारत आई हैं.
A claim is going viral on social media that Seema Haider is actually not Seema but Major Samia Rehman of the Pakistan Army and has come to India with a special purpose.