scorecardresearch

India Pakistan War: पाकिस्तान ने मार गिराया भारत का ड्रोन? देखिए फैक्ट चेक रिपोर्ट

फैक्ट चेक में आज पाकिस्तानी सेना द्वारा गुजरांवाला में भारतीय यूएवी ड्रोन मार गिराने का दावा किया जा रहा है जिसे जांच में गलत पाया गया है. पीआईबी के अनुसार, “पाकिस्तानी जीस ड्रोन को मार गिराने का दावा कर रहे हैं. वो ना भारत का है और ना ही हाल. फिलहाल का है ये ड्रोन साल 2022 में रूस यूक्रेन जंग का है” दूसरा 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर सियालकोट में कार्रवाई का बताया गया वीडियो, मार्च 2025 में मुंबई के धारावी में हुए एलपीजी सिलेंडर विस्फोट का निकला.