scorecardresearch

Fact Check: गलत दावे के साथ वायरल हो रहा पीएम मोदी का हाथ हिलाने वाला वीडियो, जानिए सच

अपनी हालिया गुजरात यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया था और इस सेतु को आम लोगों को समर्पित किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सुदर्शन सेतु पर चहलकदमी भी की थी. सुदर्शन सेतु से जुड़ा पीएम मोदी का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल है. वीडियो में पीएम मोदी समंदर की तरफ हाथ हिलाते दिख रहे हैं. वीडियो के साथ दावा ये किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने सुदर्शन सेतु पर समुद्र की तरफ हाथ हिलाया, जहां कोई शख्स मौजूद ही नहीं था. जानिए इस दावे में कितना सच.

A video of PM Modi waving his hand towards the sea is going viral with multiple claims. Watch this report to know the truth.