सोशल मीडिया पर एक मैसेज के जरिए दावा किया जा रहा है कि अगर नोट पर कुछ लिखा तो नोट रद्दी के भाव जाएगा. मैसेज में लिखा है कि, RBI की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, नए नोट पर कुछ भी लिखने से वो अवैध हो जाएगा. वो मान्य नहीं रहेगा. ऐसा अमेरिका में भी होता है. वहां कोई भी लिखा हुआ नोट नहीं लेता है. ये मैसेज जमकर वायरल है. क्या है इस दावे की सच्चाई देखिए पड़ताल करती ये रिपोर्ट.