सोशल मीडिया पर दो वीडियो क्लिप्स को गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। एक वीडियो में छत्तीसगढ़ के विधायक द्वारा गौ रक्षकों की गिरफ्तारी पर पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने का दावा किया गया, जबकि दूसरे में पटना मेट्रो में लोगों द्वारा बकरी और साइकिल ले जाने की बात कही गई। एक वायरल पोस्ट में लिखा गया, 'छत्तीसगढ़ का शेर विधायक है ये जिसने थाने में घुसकर पुलिस को थपड़ा दिया।' हमारी पड़ताल में सामने आया कि थप्पड़ मारने की घटना महाराष्ट्र के जालना की है, जहां अगस्त 2024 में स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता मयूर बोडे ने एक बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारा था।