scorecardresearch

Fact Check: क्या वैज्ञानिकों ने बना ली बच्चे पैदा करने वाली फैक्ट्री? जान‍िए वायरल वीड‍ियो का सच

1999 में एक हॉलीवुड फिल्म 'मैट्रिक्स' आई, जिसमें दिखाया गया था कि एक फैक्ट्री में इंसान पैदा किए जा रहे हैं. इस फिल्म ने दुनियाभर के लोगों को हैरान किया था. लेकिन क्या आपको लगता है कि महिला गर्भ के बिना बच्चों को पैदा करना संभव है? एक वीडियो के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि एक पॉड के जरिए आर्टिफिशियल तरीके से बच्चों को जन्म दिया जाएगा. लेकिन जब हमने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो चौंकानेवाला सच सामने आया.

A video is being shared online with the claim that a machine has been developed to produce babies artificially through a pod. Watch this report to know the truth.