scorecardresearch

Fact Check: फ्लाइट से उतरते समय जमीन पर गिरा यात्री, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कितना दम? जानिए सच्चाई

गुड न्यूज़ टुडे की एंकर सरगम पंच श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई भ्रामक वीडियो का सच सामने रखा है। उन्होंने बताया कि समंदर में एयरक्राफ्ट कैरियर की तबाही और विमान से यात्री के गिरने वाले वीडियो पूरी तरह से एआई (AI) द्वारा निर्मित हैं। सरगम पंच श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि 'हाइफ की एनालिसिस इस वीडियो के करीब 90% एआई क्रिएटेड होने की संभावना की पुष्टि करता है।' इसके अलावा, उन्होंने रूसी तेल टैंकर पर अमेरिकी कब्जे के दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो की भी पड़ताल की। जांच में पाया गया कि वह वीडियो अक्टूबर 2025 का है, जब अमेरिकी नौसेना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने शक्ति प्रदर्शन किया था। एंकर ने दर्शकों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर बिना जांचे-परखे किसी भी खबर पर विश्वास न करें।