scorecardresearch

Fact Check: इथोपिया में ज्वालामुखी फटने का वीडियो हो रहा वायरल, जानिए इस दावे की सच्चाई

गुड न्यूज़ टुडे के शो 'फैक्ट चेक' में एंकर गीतिका पंत ने सोशल मीडिया पर वायरल तीन प्रमुख वीडियो की पड़ताल की. पहला वीडियो इथियोपिया के हैली गुब्बी ज्वालामुखी का बताया जा रहा था, जो जांच में एआई (AI) निर्मित निकला. दूसरा वीडियो श्रीलंका में बाढ़ का दावा कर रहा था, लेकिन असल में यह इंडोनेशिया के सुमात्रा का वीडियो था. तीसरा वीडियो गाजीपुर के हिंदू इंटर कॉलेज में धमाके का था, जिसे एंकर ने पूरी तरह फर्जी और एआई जेनरेटेड बताया. गीतिका पंत ने दर्शकों को आगाह किया, 'सोशल मीडिया के जमाने में हर दिन कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल किए जाते हैं जिनका सच्चाई से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता'