गुड न्यूज टुडे के खास शो 'फॅक्ट चेक' में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तीन प्रमुख दावों की सच्चाई उजागर की. पहला दावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जुड़ा है, जिसमें कहा गया कि योगी उन्हें नजरअंदाज कर मंच से चले गए. पड़ताल में पाया गया कि यह वीडियो 24 दिसंबर 2025 को लखनऊ में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम का है, जिसे भ्रामक रूप से काटकर शेयर किया गया. दूसरा वीडियो अरावली संरक्षण के नाम पर वायरल हो रहा है, जो असल में छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में श्री सीमेंट प्लांट के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन है. तीसरा, बांग्लादेशी हिंदू युवक का वीडियो पूरी तरह एआई (AI) जनरेटेड पाया गया. अंकित शुक्ला ने स्पष्ट किया कि 'सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों और झूठे दावों का सच सामने लाना ही हमारा मकसद है.'