ISRO ने 14 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से अपने तीसरे चंद्र मिशन 'चंद्रयान 3' को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. सोशल मीडिया पर चंद्रयान-3 से जोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि एक यात्री ने हवाई जहाज की विंडो सीट से चंद्रयान-3 का ये वीडियो बनाया है. लेकिन जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो चौंकानेवाला सच सामने आया. देखिए ये रिपोर्ट.
A video is being shared on social media linking it to Chandrayaan-3. It is being claimed that a passenger has made this video of Chandrayaan-3 from the window seat of an airplane. Watch this report to know the truth.