scorecardresearch

Fact Check: भरे बाजार में शख्स का चाकू लहराते हुए वीडियो वायरल, जानिए इसका पूरा सच

सोशल मीडिया पर भरे बाजार में एक शख्स का चाकू लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि चाकू लहराने वाले शख्स का नाम अब्दुल मसूद था जो मार्केट में दुकानदारों और पब्लिक के साथ दादागिरी कर रहा था. लेकिन योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने इसे सबक सिखा दिया. लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट देखिए.

A video of a man waving a knife in a crowded market is going viral on social media. Watch this report to know the truth of this viral video.