scorecardresearch

Fact Check: मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को घमड़ी कहा ? देखिए फैक्ट चेक रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर बिहार की राजनीति से जुड़े मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, साथ ही एक बंदर द्वारा हनुमान जी का चित्र बनाने का वीडियो भी चर्चा में है. हमारी पड़ताल में मुकेश सहनी का एक पुराना बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा, 'तेजस्वी प्रसाद यादव में घमंड है कि मैं लालू जी का बेटा हूँ और मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं' फैक्ट चेक में यह सामने आया कि सहनी का यह वीडियो हाल का नहीं, बल्कि पांच साल पुराना साल 2020 का है, जिसे अब गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है. वहीं, हनुमान जी का चित्र बनाते बंदर का वीडियो भी सच नहीं है. जांच में पता चला कि इस वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है और इसके असली होने का दावा पूरी तरह से झूठा है.