scorecardresearch

Fact Check: मोरक्को में भूकंप से पहले बिजली गिरने का क्या है सच ? देखिए ये रिपोर्ट

मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से जान-माल को काफी नुकसान पहुंचा है. हजारों लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके जरिए ये दावा किया जा रहा है कि मोरक्को में भूकंप से पहले जोरदार बिजली गिरी थी. इसका जब हमने फैक्ट चेक किया तो सच कुछ और ही निकला.

Due to the devastating earthquake in Morocco, there has been a lot of damage to life and property. Thousands of people have lost their lives while many have been injured. Connecting this, a video is going viral on social media.