scorecardresearch

Fact Check: कार के टायर से निकल रहे 2000 के नोट का क्या है सच ? देखिए वायरल वीडियो की सच्चाई

हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया और कहा कि लोग अपने नोटों को 30 सितंबर तक खातों में जमा कराएं या बैंकों में बदल लें. हालांकि, ये नोट फिलहाल वैध रहेंगे. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक चौंकानेवाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक गाड़ी के टायर से 2000 रुपए के नोटों की गड्डियां निकलते हुए देखा जा रहा है।यूजर्स इस वीडियो के जरिए दावा कर रहे हैं कि आरबीआई के फैसले के बाद लोगों ने गुप्त स्थानों पर रखा अपना काला धन ठिकाने लगाना शुरू कर दिया है.लेकिन जब वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या नतीजा सामने आया देखिए इस रिपोर्ट में.

Recently, the Reserve Bank of India announced the withdrawal of 2000 rupee notes and said that people should deposit their notes in their accounts by September 30 or change them in banks. However, these notes will remain valid for the time being. Amidst all this, a shocking video is going viral on social media.