scorecardresearch

Fact Check: खेसारी लाल यादव के 20 बीघा जमीन दान और CM भजनलाल की 'खाली कुर्सियों' का सच क्या है? देखिए

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एम्स के लिए 20 बीघा जमीन दान की है. गुड न्यूज़ टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि वायरल तस्वीरें AI जेनरेटेड हैं और उनमें जेमिनी का वॉटरमार्क भी है. वहीं, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम में खाली कुर्सियों का वीडियो भी वायरल हुआ. पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो कार्यक्रम के शुरू या अंत का है, जबकि असल में वहां भीड़ मौजूद थी. एंकर शुभम सिंह ने इन दोनों वायरल खबरों का सच दर्शकों के सामने रखा.