scorecardresearch

Fact Check: मैथिली ठाकुर के लंदन वीडियो और बंगाल में SIR के डर से पलायन का क्या है सच? देखिए वायरल वीडियो की सच्चाई

गुड न्यूज़ टुडे के 'फैक्ट चेक' शो में एंकर नवजोत सुनधवा ने सोशल मीडिया पर वायरल दो प्रमुख खबरों की पड़ताल की. पहली खबर में दावा किया गया कि पश्चिम बंगाल में 'विशेष गहन पुनरीक्षण' (SIR) के डर से अवैध बांग्लादेशी वापस लौट रहे हैं, जबकि वायरल वीडियो बांग्लादेश के मोंगला का है. दूसरी खबर में दावा था कि बिहार की अलीनगर सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक मैथिली ठाकुर चुनाव जीतने के बाद लंदन घूमने गईं. पड़ताल में यह वीडियो 26 सितंबर 2025 का निकला, जब वह चुनाव से पहले लंदन गई थीं.