scorecardresearch

Fact Check: धराली आपदा के नाम पर वायरल हो रहे वीडियो की क्या है सच्चाई? देखिए

सोशल मीडिया के इस दौर में सच और झूठ के बीच की लकीर धुंधली हो गई है। ऐसे में 'फॅक्ट चेक' टीम ने दो बड़े वायरल दावों की पड़ताल की। पहला दावा उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने के बाद के एक वीडियो से जुड़ा था, जिसमें तेज बहाव में फंसे लोगों को दिखाया गया था। पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो 5 अगस्त 2025 का नहीं, बल्कि 28 जुलाई 2022 का हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ का है, जहाँ सेल्फी लेने के दौरान पांच युवक चिकनी नदी में फंस गए थे। उत्तराखंड पुलिस ने भी इस वीडियो को धराली आपदा से जोड़ने वाले दावों को असत्य और भ्रामक बताया है.