scorecardresearch

Fact Check: रेल पटरी पर गैस सिलेंडर किसने फेंका ? क्या इसके बाद सिलेंडर फट गया ? जानें सच

ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुघर्टना के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्‍ट सांप्रदायिक रंग देकर शेयर की जा रही हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो के साथ ट्रेन के नीचे भरा हुआ गैस सिलेंडर फेंके जाने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में ट्रेन के नीचे एक शख्‍स को सिलेंडर के आधे हिस्‍से को निकालते देखा जा सकता है,. सिलेंडर को निकालने के बाद ट्रेन रवाना कर दी जाती है। वीडियो के आखिर में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हल्‍द्वानी में आंवला रेलवे फाटक के पास का यह मामला है। उसने दावा किया कि जब ट्रेन वहां पहुंची तो युवक ने सिलेंडर ट्रेन के आगे रख दिया था। इसके बाद सिलेंडर फट गया।वायरल दावे का सच और झूठ क्या है देखिए इस रिपोर्ट में.

After the train accident in Balasore, Odisha, many posts are being shared on social media with a communal colour. In this episode, along with a video, a filled gas cylinder is being claimed to be thrown under the train. In the video, a man can be seen taking out half of the cylinder under the train.