गुड न्यूज टुडे की एंकर Sargam Punj Srivastava ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई भ्रामक वीडियो की सच्चाई उजागर की है. शो के दौरान उन्होंने बताया कि 'हाइफ की एनालिसिस इस वीडियो के करीब 90% एआई क्रिएटेड होने की संभावना की पुष्टि करता है', जो समंदर में एयरक्राफ्ट कैरियर की तबाही का दावा कर रहा था. इसके अलावा, इंडोनेशिया के पुराने हादसे को हालिया बताकर शेयर किए जा रहे एक अन्य वीडियो और अमेरिकी नौसेना के 2025 के शक्ति प्रदर्शन वाले वीडियो की भी पड़ताल की गई. सरगम ने दर्शकों को आगाह किया कि एआई के दौर में किसी भी वीडियो पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. फैक्ट चेक टीम ने पाया कि रूसी टैंकर पर कब्जे के दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो असल में राष्ट्रपति ट्रंप के सामने नेवी सील्स के प्रदर्शन का पुराना फुटेज है.