फैक्ट चेक शो ने सोशल मीडिया पर वायरल दो प्रमुख दावों की पड़ताल की. नैनीताल हिंसा के नाम पर साझा किया जा रहा दुकानों में आग का वीडियो वास्तव में जुलाई 2024 में बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर का है. इसके अतिरिक्त, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा एटीएम में ₹100 और ₹200 के नोटों की संख्या बढ़ाने के निर्देश के बाद ₹500 का नोट बंद होने का दावा भी असत्य पाया गया; आरबीआई का उद्देश्य छोटे नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ना कि ₹500 का नोट बंद करना.