सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा वहां के हिंदू सांसद ने नेशनल असेंबली में उठाया. हालांकि हमारी पड़ताल में इस दावे की हकीकत कुछ और निकली. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान के हिंदू सांसद वहां की नेशनल असेंबली में हिंदू लड़कियों पर हो रही ज्यादतियों के खिलाफ रहम की भीख मांग रहे हैं. जानिए क्या है सच्चाई.
A video is going viral on social media. In which it is being claimed that the issue of atrocities on Hindu girls in Pakistan was raised by the Hindu MP in the National Assembly. Know what is the truth.