सोशल मीडिया पर हर दिन कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं, जिनकी सच्चाई अक्सर कुछ और होती है। हाल ही में, 21 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम से एक बयान तेजी से फैला। इस वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान के 'गन सेलिब्रेशन' पर कहा, 'जीस देश की पहचान ही आतंकवाद हो, वहाँ के नागरिक से सभ्यता की उम्मीद करना बेकार है.