scorecardresearch

Fact Check: क्या ईरान ने खत्म कर दी हिजाब की कानूनी बाध्यता? जानें वायरल दावे का सच

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो का सच जानिए, जिनमें से एक में ईरान में हिजाब की कानूनी बाध्यता खत्म होने का जश्न मनाने का दावा किया जा रहा है और दूसरे में एक कुत्ता ट्रेन की पटरी से एक बच्चे की जान बचाता दिख रहा है। एक वेरिफाइड यूज़र ने वीडियो शेयर कर लिखा कि 'बिग ब्रेकिंग ईरान ने हिजाब की कानूनी बाध्यता खत्म की। अब हिजाब लगाना है या नहीं, ये वहाँ की महिलाओं की मर्जी पर डिपेंड होगा।' गुड न्यूज़ टुडे की पड़ताल में सामने आया कि ईरान से जुड़ा वीडियो तीन साल पुराना है और इसका हालिया किसी घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो सितंबर 2022 में महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों का है। वहीं, कुत्ते द्वारा बच्चे को बचाने वाला वीडियो असल में AI की मदद से बनाया गया है और यह कोई वास्तविक घटना नहीं है।