scorecardresearch

Fact Check: क्या ईरान सरकार यहूदी नागरिकों को ‘मोसाद एजेंट’ बताकर दे रही फांसी? देखिए वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया के इस दौर में हर दिन कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं जिनका सच्चाई से कोई संबंध नहीं होता। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम ऐसी फैलाई गई खबरों के प्रति जागरूक रहें और बिना जांचे उन पर विश्वास न करें। कई बार ऐसी खबरें सार्वजनिक हस्तियों की छवि खराब कर देती हैं या समाज पर गलत असर डालती हैं। इसलिए किसी भी संदिग्ध फोटो या वीडियो का फैक्ट चेक करना जरूरी हो जाता है। आज ऐसी ही कुछ खबरों की पड़ताल की गई। एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा था कि ईरान ने मोसाद के लिए जासूसी के शक में कई लोगों को सरेआम फांसी दी है। पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो पुराना है और हालिया इजराइल-ईरान संघर्ष से संबंधित नहीं है.