सोशल मीडिया पर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा ₹75, ₹100 और ₹550 के नए सिक्के जारी करने और गुरुग्राम में एक सांड द्वारा लैंबॉर्गिनी को नष्ट करने के दावे वायरल हो रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूज़र ने दावा किया कि 'आरबीआइ 500 और ₹1000 के नए सिक्के जारी करने वाली है।' हमारी पड़ताल में पता चला कि RBI ने हाल ही में ऐसे कोई सिक्के जारी नहीं किए हैं जो आम चलन के लिए हों। वायरल वीडियो में दिखाए गए सिक्के वास्तव में विशेष अवसरों पर जारी किए गए स्मारक सिक्के हैं, जैसे गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर जारी ₹550 का सिक्का, जो कि आम लेन-देन के लिए नहीं है.