आज की पड़ताल में दो प्रमुख वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आई। पहला वीडियो गायक जुबिन गर्ग के निधन से जुड़ा था। दावा किया जा रहा था कि स्कूबा डाइविंग का यह वीडियो उनके आखिरी पलों का है। पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो एक प्रोफेशनल फ्री डाइवर मराठ का है। मराठ ने मई 2025 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया था.