scorecardresearch

Facy Check:क्या सिंधु जल संधि सस्पेंड होने के बाद पाकिस्तान पर बाढ़ बारिश का डबल अटैक? देखिए वायरल वीडियो की सच्चाई

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. इनमें सबसे अहम सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला है. भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है. अब इसी से जोड़ते हुए ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में पानी का सैलाब दिख रहा है ये सैलाब सबकुछ खत्म करने पर आमादा दिख रहा है. यूजर्स इस वीडियो के जरिए ये दावा कर रहे हैं कि कभी भारत सिंधु नदी का पानी रोक दे रहा है तो कभी पानी को छोड़ दे रहा है जिससे पाकिस्तान की हालत बेहद खराब हो गई है. ऐसे में वायरल वीडियो का सच और झूठ क्या ये जानना बेहद जरूरी हो गया था.