सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दो बड़ी खबरों की पड़ताल की गई. एक वीडियो को हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुए लैंडस्लाइड का बताया जा रहा था, जिसमें एक टैंकर बाल-बाल बचा। गुड न्यूज़ टुडे की टीम की पड़ताल में यह सामने आया कि यह वीडियो हिमाचल या भारत का नहीं है। यह वीडियो साल 2024 में इंडोनेशिया के वेस्ट सुमात्रा प्रांत में हुए भूस्खलन का है। इसमें एक नीला रेनकोट पहने शख्स वाहनों को सावधान करता दिख रहा है.